महासमुंद:प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र में तोड़ फोड़ मामला दर्ज

महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य खट्टी में तोड़ करने का मामला सामने आया है। खेमू राम सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह उनके पदस्थापना स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य खट्टी (PHC –khatti) में है। ग्राम खट्टी के प्राथ0स्वा0केन्द्र खट्टी मे दिनांक 31/07/2025 दिन गुरूवर को सुबह 09.00 बजे दुलारी बाई यादव कर्मचारी अस्पताल मे थी जो फोन करके बतायी की 3 व्यक्ति रामेश्वार पिता अमृत लाल निषाद, उमेश पिता कार्तिक राम यादव, गोलू पिता गणेश यादव तीनो व्यक्ति आकर अस्पताल के मेन गेट को हाथ से मारने लगे जिस कारण से दरवाजे का शीशा टूट गया। शीशा को मारने वाले का नाम उमेश यादव पिता कार्तिक राम यादव है, जो प्राथ0 स्वान0 केन्द्र् के शीशे के कांच को और गमला को तोड फोड किया है। जिसके बाद अस्पतताल में जाकर देखा गया और अधिकारियों को सूचना दी गयी और ग्राम कोटवार को जाकर दिखाया । कांज तोडने से लगभग 15000/रूपये शास0 सम्पत्ति की क्षति होना अनुमानित है। पुलिस ने 3-LCG, 3(5)-BNS, 324(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























