महासुमंद

महासमुंद : काला चावल निर्यात के नाम पर ठगी

काले चावल का व्यापार करने वाली सेन एंड सेन ऑर्गेनिक फर्म लभरा खुर्द की प्रोप्राइटर से ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने प्रोपराइटर से इंटरनेशनल ट्रेडिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने और अन्य दस्तावेज बनाने के नाम पर 28 लाख 74 हजार 600 रुपए की ठगी की है। प्रार्थी को जब दस्तावेज प्राप्त हुए तो फर्जी होने की जानकारी हुई तब ठगी का पता चला। शिकायत पर पुलिस ने खाताधारकों विवेक तोमर व आकाश शर्मा के नाम पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।कोतवाली थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि आशीर्वाद कॉलोनीलभरा निवासी अनुपमा सेन ने पति राजेन्द्र सेन (40) सेन एंड सेन ऑर्गेनिक फर्म लभरा खुर्द की प्रोप्राइटर के पद पर कार्यरत है। प्रबंधक उसका लड़का अमर्त्य सेन है। ये लोग काले चावल का व्यापार करते हैं। तीन-चार महीने पूर्व इंटरनेट के माध्यम से चावल के व्यापार के लिए खरीददार की तलाश कर रहे थे।

इसी दौरान उनकी बातचीत ग्लोबल ट्रेड बाजार की अंकिता शर्मा से हुई। उसने पंजीयन के लिए पहले 23600 रुपए मांगे। फिर इंटरनेशनल ट्रेडिंग में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 45 हजार रुपए भेजे गए लिंक में जमा कराए।उसके बाद दिव्य कम्युनिकेशन संस्था के कर्मचारी अतुल शर्मा का नंबर दिया, जिससे ट्रेडिंग के लिए सर्टिफिकेट बनाए जाने को लेकर मोबाइल पर बातचीत हुई।

काले चावल की इंटरनेशनल ट्रेडिंग के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए रुपए की मांग की गई। उनके बताए अनुसार रुपए भुगतान किए और उक्त दस्तावेजों को भेजा गया। पड़ताल में पता चला कि सभी दस्तावेज फर्जी हैं। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

इन खातों में इस डेट पर ट्रांसफर किए गए रुपए

यश बैंक में विवेक तोमर के खाता नंबर 101863300000678 में 2 लाख 45 हजार, 3 लाख 20 हजार, 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद 7 मई को इसी खाता में 1 लाख 25 हजार, 3 लाख, 2 लाख व 20 हजार, 11 मई को 5 लाख 95 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इसके अलावा फेडरल बैंक से आकाश शर्मा के खाते में 11 मई को 100, 4 लाख 94 हजार 900, 12 मई को 2 लाख, 13 मई को 2 लाख 54 हजार कुल 2847600 रुपए ट्रांसफर किए।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!