महासुमंद
महासमुंद : ब्लड बैंक के पास तलवार लहराते युवक गिरफ्तार

महासमुंद. पुलिस को 24 जुलाई को मोबाइल से सूचना मिला की एक लडका आर्शीवाद ब्लड बैंक के सामने मेन रोड शंकर नगर महासमुन्द के पास महामुन्द में अपने हाथ मे एक स्टील का धारदार चाकू लेकर लहरा रहा है, और लोगो को डरा धमका रहा है, जिसे आने जाने वाले लोग देख कर डर व भयभीत होकर दहशत से इधर उधर दौड रहे है, कि सूचना पर पुलिस की टीम आर्शीवाद ब्लड बैंक के सामने मेन रोड शंकर नगर पहुंची , तो एक व्यक्ति अपने हाथ में एक स्टील का धारदार चाकू लेकर लहराते हुये लोगो को डराते धमकाते दिखा, एवं लोग भागते फिरते दिखे। जिसे घेराबंदी कर पकडे, पुछताछ करने पर अपना नाम अंशु ऊर्फ आयूष यादव पिता भरत यादव निवासी वार्ड नं 29 शास्त्री चौक भलेसर रोड महासमुन्द का होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने 25-LKS, 27-LKS
AD#1























