गाली गलौज कर आंगन में फेंका पत्थर

कोमाखान@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर घर के आंगन में ईट व पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। योगेश्वरी साहू ने पुलिस को बताई कि वह ग्राम चन्दरपुर थाना कोमाखान की रहने वाली है । कक्षा बीए तक पढी लिखी है । गृहणी का काम करती है कि दिनांक 16/10/2024 को सह परिवार खाना खाकर अपने अपने रूम मे सोनी चले गये । अपने रूम में सोने के लिए चली गई थी कि रात्रि करीबन 12.30 बजे के आसपास हो हल्ला गाली गलौच की आवाज सूनकर उठी और अपने रूम के खिडकी तरफ से देखी तो सोमनाथ भारती निवासी बैगा खम्हरिया का परिवार वालो को अश्लली गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया । फिर रात्रि करीबन 02.00 बजे के आसपास पुन: सोमनाथ भारती आया और गाली गलौच कर घर के गेट और आंगन में ईंट और पत्थर फेंका और बोला कि जहां भी देखुंगा जान से मार दूंगा कहकर धमकी दिया है । घटना को गैसलाल साहू, सेतराम साहू एवं अन्य लोग देखे हैं पुलिस ने296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।























