स्थानीय कांग्रेसी जनों के द्वारा बाल गंगाधर तिलक एंव चन्द्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई

अनुज अग्रवाल @काकाखबरीलाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश और जिला कांग्रेस कमेटी जिला महासमुंद के आव्हान पर क्षेत्रीय विधायक अध्यक्ष वन विकास निगम केबिनेट मंत्री आदरणीय राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह जी संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी के मार्ग दर्शन बलाक कांग्रेस कमेटी पिथौरा के अध्यक्ष करण दीवान जी के नेतृत्व में आज शहिद बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई साथ ही छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र पूर्व मंत्री तथा स्वंत्रत्रा संग्राम सेनानी बिसाहू दास महंत जी को पुण्य तिथि के अवसर पर स्थानीय कांग्रेस जानो द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गए। सर्वप्रथम अंचल के स्वतंत्रता सेनानी परिवार के बुद्धेश्वर डडसेना जी ने अपने संबोधन में तीनों शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डाला, सभा को पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनंंत सिंह वर्मा ने शहीद चंद्र शेखर जी के आजादी में योगदान को रेखांकित किया साथ अल्प आयु में शहीद हो कर देश काम बढाया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुकेश यादव जी ने कार्यक्रम को अपने जंगी संबोधन में युवाओं सेआव्हान किया कि जिस प्रकार देश की आजादी के लिए हमारे नेताओ ने अपने प्राणों को सहर्ष न्योछावर किया उन्हे अपना आदर्श मानते हुए समाज के कल्याण का कार्य जनहित का कार्य करे ताकि समाज का कोई भी वर्ग शोषण का शिकार न हो और युवाओं और कांग्रेस जन से अपील की शहीद परिवार का हमेशा सम्मान करे और जितना हो सके उतना उनकी मदद करे इस कार्यक्रम को अंचल जनप्रतिनिधि सरपंच गण देवसिंह दीवान जी ग्राम मुढ़ीपार, लक्की साहू ग्राम घोघरा, देवराज ठाकुर ग्राम अरंड,युगल यादव कसही बहरा ,कमलेश बारीक प्रतिनिधि किशनपुर, उप सरपंच पूनम मानिकपुरी जो खुद स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य हैं पूर्व पार्षद शीतला समाज अध्यक्ष प्रेम लाल सिन्हा ने भी कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया, इस अवसर पर जनपद सदस्य लेखराम दीवान , पवन राते, एल्डर मेन काशीराम शर्मा,अरविंदर छाबड़ा, युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला,अनुज अग्रवाल, मोहन बरिहा,पवन साहू, राम दास मानिक पूरी, नारायण साहू, गोविंद मिरी, टीकाराम साहु, मंगलू मीरी, गयात्रु यादव,फिरोज खान,पार्षद राजू सिन्हा, लोकेश ध्रुव ,उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस विकास शर्मा , पिलेश्वर सेन, पुष्पराज डडसेना, मोतीलाल जांगड़े ,जीतेश यादव भी उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लाक महामंत्री शैलु डडसेना तथा आभार प्रदर्शन प्रभारी महामंत्री दिनेश नामदेव ने किया।

























