छत्तीसगढ़पिथौरामहासमुंद

देवर्षि नारद जयंती मनाई गई

नन्दकिशोर अग्रावल।पिथौरा- स्थानी साहू सदन टिकरापारा में पिथौरा के पत्रकारों द्वारा आदि पत्रकार देवर्षि नारद जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र जी एवं सह सचिव अनिल द्विवेदी प्राध्यापक कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता महाविद्यालय रायपुर साथ में वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा एवं राजेंद्र खनूजा थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ आदि पत्रकार देव ऋषि नारद जी के छायाचित्र पर दिप प्रज्वलित कर किया गया ।इस दौरान डॉ सुरेंद्र जी ने वर्तमान समय की पत्रकारिता जगत के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला आदि काल के पत्रकारिता की मिसाल देते हुए देवर्षि नारद के बारे में बताया की वर्तमान के परिदृश्य एवं आदिकाल के परिदृश्य ने पत्रकारिता में बहुत अधिक परिवर्तन आया है। आदिकाल में नारद जी द्वारा जो पत्रकारिता की जाती थी वह निष्पक्ष होती थी एक और जहां नारद जी देवों की तरफ पक्ष रखते थे वहीं दूसरी ओर राक्षसों के हितों का भी ध्यान रखते थे। लेकिन वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारों के ऊपर में दबाव को देखते हुए यह कहना जरूर कठिन होगा वही समाज के अंदर में मीडिया के ऊपर में पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं बावजूद इसके चाहे वह देश के ख्याति नाम पत्रकार हो या फिर आंचलिक पत्रकार अपनी कठिन मेहनत करते हुए समाचारों का संकलन सुदूर एरिया से कर के लाते हैं एवं समाज को अवगत कराते हैं। निश्चय ही पत्रकार की छवि निष्पक्ष होनी चाहिए ।वही श्री अनिल द्विवेदी ने कहा की आज पत्रकारिता करना काफी कठिन काम हो गया है पत्रकार सुदूर क्षेत्र में जाकर जानकारी कट्ठा करता है एवं जनमानस तक पहुंचाता है। जिसकी एवज आज पत्रकारों को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं है ।वर्तमान में पत्रकारों पर हमले इसके ताजी उदाहरण है वर्तमान हालत में शासन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कुछ कानून तो बना रही है लेकिन यह काफी नहीं है कार्यक्रम के दौरान पत्रकार राजेंद्र सिन्हा मनराखन ठाकुर विजय गुप्ता नंद किशोर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संघ के लोक्की आजमानी ने किया।

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!