महासमुंद:जामबाडी के पास कार ने बाईक को मारी ठोकर

महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम परसदा (ख) का निवासी है ड्रायवरी का काम करता है कक्षा 5वीं तक पढाई किया है दिनांक 28.08.24 को सुबह 08.00 बजे घर से ग्राम मोंहदी जेठू यादव के मोटर सायकल क्रमांक CG 04 PC 2129 में बैठकर स्वयं और जेठू जा रहे थे ग्राम अरंड जामबाडी के पास अचानक बकरी आ जाने से अपने मोटर सायकल का ब्रेक लगाया इसी बीच पीछे से आ रही मारूती सुजुकी बलेनो कार क्रमांक CG 22 W 5384 का चालक अपने कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे दोनों पैर के घुटना, दाहिने हाथ के कलाई और दाढी में तथा मोटर सायकल के पीछे बैठे जेठू यादव के बायें पैर के घुटने व ऊंगली में चोंटे आयी है। आरोपी कार चालक ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर भाग गया, पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























