
रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
पिथौरा :- जिला महासमुंद जनपद पंचायत पिथौरा में आवास मित्र का कार्य कर रहे मोतीलाल जांगडे और ललित मुखर्जी लगातार तीन माह से पिथौरा जनपद का अपना प्रोत्साहन राशि पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन ऑनलाइन मुख्यमंत्री जनदर्शन में आवेदन दे चुके हैं उसके बावजूद भी प्रोत्साहन राशि लिंटर लेवल और डीपीसी लेवल नहीं दिया जा रहा है
मोतीलाल जांगड़े ने बताया – मैं पिथौरा जनपद पंचायत अंतर्गत आवास मित्र का कार्य कर रहा था परंतु मुझे मेरे संपूर्ण कार्यकाल का प्रोत्साहन राशि नहीं दिया गया है मैं अपना प्रोत्साहन राशि पाने के लिए लगातार तीन महीनों से पिथौरा जनपद पंचायत का चक्कर काट रहा हूं मैंने इससे पहले भी मुख्यमंत्री ऑनलाइन जनदर्शन में आवेदन किया था जिसका आवेदन नंबर991217022393 है उसका निराकरण अब तक नहीं किया गया है मैंने लोक सुराज अभियान में भी अपना प्रोत्साहन राशि पाने के लिए आयोजन किया हूं जिसका आवेदन नंबर 21812000035 कृपया मेरा लिंटर लेवल डीपीसी लेवल का जितना काम करवाया हूं उसका प्रोत्साहन राशि दिलवाने की कृपा करें
























