तुमगांव : तू घर छोंड़कर कैसे जाएगी कहकर डंडे से पिटाई मामला दर्ज

महासमुंद. संतोषी ढीढी ने तुमगांव आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम भोरिंग में रहती है कक्षा 12 वीं तक पढी है , कि दिनांक 22 जुलाई को करीबन 03.30 बजे उनके पति द्वारा उनके देवर अजीत ढीढी के साथ में चरित्र शंका की बात को लेकर विवाद करने से तंग आकर मायके जाउंगी कहकर उनके बेटे अकाश के साथ घर से निकल रही थी कि तू घर छोंड़कर कैसे जाएगी कहकर उनके पति अरविंद ढीढी द्वारा उनको अश्लील गाली गुप्तार कर घर में रखे डण्डा से उनके बांए हांथ के कलाई के ऊपर एवं दाहिने पैर के जंघा में डण्डा से मारपीट किया तथा जान सहित मारने की धमकी दिया। लडाई झगडा मारपीट को उनके देवरानी किरण ढीढी, पार्वती ढीढी एवं आरती ढीढी तथा मेरे पुत्र अकाश ढीढी देखे सुने हैं पुलिस ने प्राथिया कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























