फोटो विडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मास्टर माइंड सहित कई अन्य अभी भी पुलिस की पहुँच से दूर

- फोटो विडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मास्टर माइंड सहित कई अन्य अभी पुलिस की पहुँच से दूर
डिग्रीलाल जगत
खरसिया (काकाखबरीलाल)। खरसिया क्षेत्र में आये दिन हर तरह के अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि होते ही जा रहा है, आये दिन कुछ न कुछ गंभीर घटनाएं हो रहीहै। हालाँकि नए एसडीओपी के आने से मामले में शीघ्र कार्यवाही भी की जा रही है, जिससे आने वाले समय में सुधार होने की संभावना है ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी विनोद अग्रवाल, पिता – राजेश अग्रवाल, उम्र – 47 वर्ष, साकिन – खरसिया ने दिनांक 1/11/19 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की मोबाइल नंबर 9981**** के धारक द्वारा दस लाख रूपये की मांग की जा रही है, नहीं देने पर अपने पास रखे फोटो वीडियो को व्हाट्सएप में वायरल कर बदनाम करने एवं जान से परिवार सहित मारने की धमकी भी दी जा रही है। जिसकी लिखित शिकायत खरसिया थाना में की गई थी।
जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर खरसिया एसडीओपी ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी सुमत राम साहू सहित आरक्षकों की एक टीम तैयार की गई, जिस पर एक बैग में नोट की जगह पर मनोरंजन बैंक की नोट 4 मंडल व कुछ अखबार पेपर डालकर आरोपी को दिखाने व देने के लिए तैयार की गई । प्रार्थी गवाहों के साथ पुलिस टीम सादे कपड़ों में, आरोपी द्वारा नियत किए गए स्थान व समय पर रवाना होकर पहुंचे । जहां आरोपी विकास यादव पैसा लेने प्राथी के पास चहेरे को कपडा ढँककर पहुंचा, प्रार्थी ने जैसे ही बैग को आरोपी विकास यादव को दिया, उसी समय तैनात पुलिस टीम घेरा बंदी कर मंगल बाजार से राठौर चौक के मध्य गैस ऑफिस के सामने पकड़ लिये, उसी समय आरोपी प्रशांत शर्मा, आशीष दर्शन मोटर सायकल से मौका पर विकास यादव के मदद के लिए पहुंचे एवं सादे कपडे में तैनात पुलिस को नहीं पहचान पाए, उनसे विकास को छुड़ाने का प्रयास किए, पूंछतांछ में विकास ने बताया की सिद्धांत शर्मा, प्रशांत शर्मा, आशीष दर्शन, अजय राजपूत, दीदार अली योजना सभी योजना बनाकर विकास को १० हजार रूपये काम करने पर देने कहकर सिद्धांत शर्मा ने अपना मोबाइल फोन देकर पैसा लेने भेजने बताया। मेमोरेंडम आधार पर मोबाइल फोन जप्त किया गया एवं आशीष से मोबाइल एवं मोटर सायकल तथा प्रशांत शर्मा से मोबाइल फोन जप्त किया गया है अन्य आरोपी फरार है। मामले पर अप. क. 469/19 धारा 387, 120 बी, 34 ता हि आई टी एक्ट 2000 की धारा 66 ई के तहत पंजीबद्ध किया गया, मामले की विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल के निर्देश पर नगर निरीक्षक सुमत राम साहू, प्रधान आरक्षक राजेश दर्शन, लक्ष्मी राठौर, शंकर क्षत्री, लक्ष्मी राठौर, आरक्षक राजेश राठौर, किशोर राठौर, प्रदीप तिवारी की विशेष भूमिका रही।

























