रासेयो ने चलाया एतिहासिक रानी सागर तालाब में स्वच्छता अभियान… प्रत्येक गांवों में टीम बनाकर संरचनात्मक कार्य करने की अपील…

भंवरपुर (काकाखबरीलाल) । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भंवरपुर के स्वयं सेवकों द्वारा रविवार को भंवरपुर के एतिहासिक रानी सागर तालाब एवं शिव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के प्राचार्य जेपीएस नेताम के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भंवरपुर के कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान के नेतृत्व में 27 स्वयं सेवकों द्वारा सुबह से स्वच्छता अभियान चलाकर भंवरपुर के एतिहासिक धरोहर रानी सागर तालाब के अंदर और मेड़ पर फेंके गए कचरों की साफ सफाई की गई। स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन करने भंवरपुर सरपंच कृष्णकुमार पटेल और पूर्व पंच केशव देवांगन भी स्वयं मौजूद रहे तथा कचरों को फेंकने ग्राम पंचायत की ओर से ट्रेक्टर की व्यवस्था किया गया था।
गौरतलब है कि इसके पूर्व के वर्ष में भी रासेयो स्वयं सेवकों सहित भंवरपुर अंचल के समाजसेवी युवाओं और भंवरपुर पुलिस चौकी, ग्राम पंचायत भंवरपुर सहित अनेक लोगों और संस्थानों की टीम ने यहां स्वच्छता अभियान चलाया था।
रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा चलाए जा रहे ऐसे कार्यक्रमों की सराहना क्षेत्र वासियों ने की है। कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान ने कहा कि हमारे आसपास, गलियों, तालाब, और सड़कों, चौक चौराहे को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने अपील की है कि कचरा को कुड़ादान में ही फेंके और देश के जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं। ये देश, गांव, मोहल्ला हमारा अपना है और इसकी स्वच्छता व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है।
उन्होंने आगे कहा कि रासेयो स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, पौधारोपण, जैविक खेती जैसे कार्यों के लिए केवल समाज को प्रेरित कर सकता है , यदि प्रत्येक गांवों में कम से कम 20 या उससे अधिक लोगों की टीम बनाकर ऐसे संरचनात्मक कार्य करते हैं तो हम एक बेहतर समाज व नए भारत के निर्माण में अभूतपूर्व सहभागिता निभा सकते हैं ।तत्पश्चात रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा सरपंच कृष्णकुमार पटेल से तालाब घाट में कुड़ादान उपलब्ध कराने की मांग की गई। जिसमें निस्तारी के लिए पंहुचने वाले साबुन, सेम्पू, टूथपेस्ट, निरमा आदि के खाली रेपर को फेंके तो तालाब भी स्वच्छ रहेगा। सरपंच द्वारा तालाब घाट में कुड़ादान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान रासेयो स्वयं सेवक रमाकांत चौधरी, बृजभूषण पटेल, शेखर देवांगन, समीर स्वर्णकार, राहुल देवांगन, दीपक नायक, नीलकुमार कालसा, नमेश डड़सेना, तोषकुमार भोई, संजय चौहान, गगनदीप वर्मा, खगेश्वर सोनी, चंद्रशेखर दीवान, हिमांशु मानिकपुरी, ग्रुप लीडर जितेन्द्र कुमार, डिप्टी लीडर देव सिदार, प्रशांत चौधरी, कैलाश सिदार, अजय बिसी, डिग्रीलाल खुंटे, भारत दास, चेतेश्वर भोई, दीपक सिदार, विद्याधर नेताम, दीपक पंडा, मुकेश, नरेंद्र बरिहा, पोकिंदर सिदार, उदय राय, अमरनाथ साव, कुमार दास, अमृत सिदार सहित स्वयंसेवी जनों का सहयोग सराहनीय रहा।