
महासमुंद(काकाखबरीलाल)। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने और इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आज 25 जुलाई से 31 जुलाई तक लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बसना स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्ती की जा रही है। बसना में लॉकडाउन के पहले दिन सवेरे डेली नीडस की दुकान खुली मिलने पर समझाईस देकर छोड़ा गया ।
निरीक्षण के दौरान दुकान पुन खुली पायी गई । तत्काल करवाई करते हुए लाकड़ाउन अवधि तक सील कर दिया गया है । वही बसना और सरायपाली में मास्क नही पहने, सोशल डिस्टेंसिंग, नियमो का उल्लंघन करने वाले लोगों पर तक़रीबन 20 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें बसना के 65 लोग शामिल है । साथ ही उन्हें हिदायत दी गई । उक्त जानकारी एसडीएम श्री कुणाल दूदावत ने जानकारी दी। बसना नगर पंचायत सीमाक्षेत्र में 25 की मध्य रात्रि से 31 जुलाई तक एक सप्ताह का लाकडाउन लगाया गया है ।