महासमुंद

जिले के पूर्व विधायकों के ऊपर कार्यवाही के खिलाफ, जिले भर के भाजपाइयों का धरना प्रदर्शन

रामकुमार नायक,महासमुंद(काकाखबरीलाल)।विगत 5 जून को पूर्व 4 विधायक समेत 12 भाजपा नेताओं ने अनाधिकृत रुप से क्वारंटाइन में प्रवेश किया गया था, जिससे प्रदेश स्तरीय राजनीति महासमुंद में बवाल मचा रही है।बता दें कि कलेण्डा कोटवार के शिकायत पर सिंघोडा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।भाजपा इसका निरंतर विरोध कर रही है।

आपको बता दें कि उक्त मामले में आज 7 जून रविवार को जिले के पूर्व विधायकों एवं तमाम वरिष्ठ भाजपाइयों ने अपने घर से ही मुँह में काला पट्टा बांध कर सासंद चुन्नीलाल साहू ,जिलाध्यक्ष रुपकुमारी चौधरी, शंकर लाल अग्रवाल, रामलाल चौहान, प्रदीप चन्द्राकर, भगतराम वधवा,पियुष मिश्रा, किरण अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, विक्की सलूजा, अल्काश खैरानी, विपीन उपोवेजा,अभिमन्यु जयसवाल,विकास वधवा,कामेश बंजारा, जगदीश प्रधान, स्वप्निल तिवारी, जितेंद्र त्रिपाठी, हरजिंदर हरजू, सोमनाथ पाण्डेय, मुकेश जोशी, अमरीन गिगानी, ईरफान ईल्लु, मयंक अंशुल, महेंद्र, पूरन, सुधार दास, सतीश, जितु वैष्णव, महेंद्र जैन, डॉ. गजानन अग्रवाल. जसपाल सिंह सिद्व आदि ने विरोध व्यक्त किया।

इस घटना में भाजपा पर तंज कसते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना के अध्यक्ष इश्तियाक खेरानी ने काकाखबरीलाल से कहा कि सिर्फ जुमलेबाजी एवं झूठे वायदे कर, लोक लुभावने नारे देकर धर्म एवं जाति के नाम पर एवं देश के नागरिकों को गुमराह कर राजनीति करने वाले ये भारतीय जनता पार्टी के लोग अब 1 प्रवासी मजदूरों के नाम पर क्वारंटाइन सेंटर मे जाकर जो नौटंकी कर रहे है उसे पुरा प्रदेश देख रहा है ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा सिर्फ नुक्ताचीनी निकालने एवं फोटो खिचाने की राजनीति करती रही।इनकी कथनी एवं करनी को जनता समझ चुकी है।

महासमुंद पूर्व विधायक विमल चोपड़ा ने काकाखबरीलाल से चर्चा के दौरान कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के जिले के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों में 1 घंटे का मुँह में काला पट्टी लगा कर के धरना दिए,कांग्रेस के तानाशाही पूर्ण रवैया है, कांग्रेस के लोग जा रहे है भूमि पूजन कर रहे है,भीड़ भाड़ में रहे हैं समाचार पत्र में फ़ोटो छप रहा है उस पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है, जिस क्वारंटाइन सेंटर में गरीब आदिवासी महिला की मौत हो गयी वहाँ जांच करने के लिए भाजपा के प्रतिनिधि मंडल गया तो उसके कारणों को छुपाने के लिए शासन और प्रशासन इस प्रकार की दबाव पूर्ण कार्यवाही कर रहा है की आगे और किसी भी क्वारंटाइन सेंटर में मत जाओ, उसकी बदहाली मत देखो नही तो फिर केस दर्ज होगा,ऐसा भय का माहौल पैदा करना चाहते हैं।

श्री चोपड़ा ने आगे बताया कि क्वारंटाइनसेंटर में कोई व्यवस्था नही है ताला खुला हुआ है,लोग आवागमन कर रहे है,घर वाले भोजन दे रहे, सरकार का हैतानाशाही पूर्ण रवैया दिख रहा है,

बदलापुर की राजनीति और अपने कमियों को छिपाने का षड्यंत्र है सरकार का की क्वारंटाइन सेंटर में नरकीय जीवन जी रहे है सरकार ने व्यवस्था बनाने के लिए एक रुपया नही दिया है।

7 दिन पहले सिकल सेल महिला की डिलीवरी हुई जिसकी जुड़वां बच्चे पैदा हुए, जो खुद अनीमिया से पीड़ित हैं, उस महिला को इतनी गर्मी में सुला रहे हैं, हमारे आंदोलन के बाद पिथौरा और सरायपाली में घोषणा किया गया है कि गर्भवती माताओं के लिए अब अलग से डॉक्टर युक्त अस्पतालों में क्वारंटाइन किया जाएगा,ये हमारी एक प्रकार की सफलता है।

हम रचनात्मक राजनीति कर रहे है,वहाँ हमने कोई हुल्लड़ नही कर रहे थे न नारेबाजी कर रहे थे कांग्रेस बता दे कि कलेण्डा क्वारंटाइन सेंटर में हुई महिला की मौत का जिम्मेदार कौन है,सजा उसको मिलना चाहिए जो जिम्मेदार है, हम तो न्याय की मांग उठा रहे है हमारे विरुद्ध अपराध दर्ज हो रहा है,वो अधिकारी कर्मचारी जो महिला के मौत के लिए जिम्मेदार है जिनपर 302 की धारा लगनी चाहिए उनपर तो कोई कार्यवाही नही हो रही है कांग्रेस अगर कार्यवाही करवाती है तो हम ताली बजाएंगे।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!