पिथौरा

भिथिडीह में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव… प्रवेशोत्सव में अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया..

-रिपोर्ट नंदकिशोर अग्रवाल

पिथौरा (काकाखबरीलाल) । समीपस्थ ग्राम भिथीडीह के हायर सेकेंडरी स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन सरपंच श्रीमती रमशीला देवी डड़सेना के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था प्रमुख विजय बरिहा के अध्यक्षता में किया गया। प्रवेशोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के पूजा एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्वागत उद्बोधन देते संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता द्वारिका पटेल ने कार्यक्रम की जानकारी दी तथा गत वर्ष के परीक्षा परिणाम एवं वर्तमान सत्र के प्रवेश लक्ष्य का विवरण प्रस्तुत किया गया।शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे निखार कार्यक्रम की भी विस्तार से जानकारी देकर सफलता हेतु सभी पालकों एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।शाला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी ने सभी बच्चों से नियमित स्कूल आने एवं मन लगाकर पढ़ाई करने कहा। वरिष्ठ पंच अशोक डड़सेना ने गत वर्ष के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये संस्था के सभी शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।नवप्रवेशी बच्चों को नये जगह नये गांव से न घबराते हुए ,भिथीडीह को अपना ही गांव समझते हुए निशचिंत होकर अपना विद्या अध्ययन करने का आग्रह किए। मुख्य अतिथि श्रीमती रमशीला डड़सेना ने सभी नवप्रवेशी बच्चों का शाला में प्रवेश लेने पर बधाई देते हुए सभी बच्चों से पढ़ाई नियमित जारी रखने का आह्वान किया।संस्था में प्रवेश लेने पहुंचे विशेष पिछड़े जनजाति के दो छात्राओं का विशेष सम्मान किया।उन्होंने शिक्षकों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिये बधाई देते हुए इस वर्ष और बेहतर परिणाम देने का आग्रह की। संस्था के बेहतरी हेतु पंचायत की ओर से हर संभव सहयोग करने आश्वस्त किया। प्राचार्य विजय बरिहा ने उपस्थित अतिथियों एवं पालकों से विद्यार्थियों के नियमित उपस्थिति के लिए अपील करते हुए समय समय पर आवश्यक सुझाव देने का आग्रह किया।शासन के द्वारा चलाये जा रहे छात्र हित के योजनाओं की जानकारी भी दी।
प्रवेशोत्सव में अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया ।सभी बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक भी वितरित की गई। विदित हो भिथीडीह में अधिकांश बच्चे समीपस्थ बलौदाबाजार जिले के वनांचल क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई के लिये आते हैं।
इस अवसर पर रामाधीन डड़सेना, लालाराम सिन्हा,खेदूराम सिन्हा,मानसिंह ठाकुर सहित पालकगण ,ग्रामवासी एवं संस्था के शिक्षक कु.नीता साहू, श्रीमती प्रमीला सिन्हा, लोकनाथ पटेल ,हरिहर ठाकुर ,लोकनाथ नायक ,पवन कुर्रे, कु.गमलेश्वरी सोनकर, अशोक पटेल उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!