कल होगा अघरिया समाज बसना क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम

रामकुमार नायक,बसना-अखिल भारतीय अघरिया समाज बसना के तत्वधान में आगामी दिनांक 22 जून 2019(कल) को बसना स्थिति ग्राम पैता में 4 बजे समाज के प्रतिभावान छात्र जिन्होंने 80 या 80% से ऊपर अंक अर्जित कर समाज को गौरवान्वित किया है उन्हें सम्मान देने के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं कैरियर मार्गदर्शक श्री ओपी चौधरी पूर्व कलेक्टर रायपुर,

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम शंकर पटेल केंद्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी पूर्व संसदीय सचिव छ.ग. शासन, त्रिलोचन पटेल पूर्व विधायक सरायपाली, अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुनेश्वर पटेल, केंद्रीय कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल , केंद्रीय सचिव दिनदयाल पटेल,केंद्रीय महासचिव चितरंजय पटेल,केंद्रीय महिला संयो.गेसमोती पटेल,केंद्रीय प्रवक्ता नरेश्वर पटेल उपस्थित रहेंगे,साथ मे विश्वनाथ नायक अंचल प्रभारी सरायपाली, गजेंद्र चौधरी अंचल प्रभारी पिथौरा, लक्ष्मण पटेल अंचल प्रभारी महासमुंद, कमलनयन पटेल पूर्व अध्यक्ष आ.भा.अ.स.क्षेत्र बसना,महेंद्र नायक अध्यक्ष फुलझर अघरिया विकास समिति बसना,खेमराज पटेल अध्यक्ष आ.भा.अ.स.क्षेत्र सरायपाली, हरप्रसाद पटेल अध्यक्ष आ.भा.अ.स.क्षेत्र सांकरा,मनोहर पटेल अध्यक्ष आ.भा.अ.स.क्षेत्र पिथौरा,होरीलाल पटेल अध्यक्ष आ.भा.अ.स.क्षेत्र महासमुंद,गोपाल पटेल अध्यक्ष आ.भा.अ.स.क्षेत्र बागबाहरा,सुशील पटेल अध्यक्ष आ.भा.अ.स.क्षेत्र देवरी सोनाखान रहेंगे,, कार्यक्रम का संचालन उग्रसेन पटेल पूर्व सचिव आ.भा.अ.स.क्षेत्र बसना करेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के प्रतिभावान छात्र छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करना है,समाज के बच्चे कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर जैसे अन्य प्रशासनिक अधिकारी बन कर सेवा दें यही कामना अखिल भारतीय अघरिया समाज करती है,
सम्मान समारोह में 80%या 80 %से अधिक प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले छात्रों के अलावा भी अन्य बच्चे उपस्थित हो कर पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी जी से मार्गदर्शन ले सकते है।























