
बहुप्रतीक्षित मोहगांव पुल को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
बसना। संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी बसना विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांगो एवं विकास कार्यों को स्वीकृत कराने लगातार प्रयासरत है। इसी तारतम्य में श्रीमती चौधरी की अनुसंशा एवं अथक प्रयास से बसना विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ के विकास कार्यों को प्रशासनिक स्वकृति प्राप्त हुई है, जिसके बाद निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा। लारीपुर से बहादुरपुर सड़क मार्ग 6.35 किलोमीटर 10 करोड़ 97 लाख, डोंगरीपाली से झारगुड़ा सड़क मार्ग 6.65 किलोमीटर 10 करोड़ 78 लाख, साथ ही बहुप्रतिक्षित मोहगांव से पथरला मार्ग पर पुल जिसकी लागत 4 करोड़ 15 लाख होगी। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से क्षेत्र वासियों में काफी हर्ष है। ज्ञात हो कि श्रीमती चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय है। जनता से उनका सीधा संपर्क है। क्षेत्र में हो रहे विकास में उनकी अहम भूमिका है। महत्वपर्ण विकास कार्यो को बजट में शामिल कराने के बाद उन्हें वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने क्षेत्रवासियों ने रूपकुमारी का आभार माना है।























