समीक्षा बैठक में CM का फर्जी राशन कार्ड पर सख्त निर्देश, खाद्य मंत्री ने गुड़ वितरण के विकल्प का रखा विचार

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज खाद्य विभाग की समीक्षा की। इस दौरान खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने खाद्य आपूर्ति के साथ-साथ फूड फार आल स्कीम के तहत हर परिवार के लिए बनने वाले राशन कार्ड बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की गयी।
मुख्यमत्री ने अफसरों को स्पष्ट कहा है कि कार्ड हर परिवार का बनना है और इसमें किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री ने आज सार्वभौम सार्वजिनक वितरण प्रणाली लागू किये जाने किये जाने की समीक्षा की। बैठक में इस बात का निर्देश दिया गया कि वर्तमान में प्रचलित सभी राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जायेगा।
राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिये पंचायतों और नगरीय निकायों में विशेष अभियान चलेगा। नए राशनकार्ड के लिए लिए आवेदन मंगाये जायेंगे। वहीं राशनकार्ड बनाने में किसी हाल में गड़बड़ी न हो,राशन कार्ड फर्जी नही बने इसका भी ख्याल रखने को कहा है।
सचिव खाद्य ने बताया कि राशनकार्ड बनाते समय आधार, एसएससी और वोटर लिस्ट से मिलान किया जाएगा ताकि फर्जीवाड़े की गुंजाईश नहीं हो। एपीएल का भी राशन कार्ड बनेगा वहीं मुख्यमंत्री ने अनुसूचित और गैर अनुसूचित क्षेत्र में, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रो में, मिट्टी तेल के वितरण पर जोर दिया।
खाद्य मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गुड़ वितरण के विकल्प पर भी विचार किया जाए। इससे गन्ना प्रोसेसिंग वाले कारखाने सशक्त होंगे।
























