कुष्ठ मुक्त करने चलाया जन जागरूकता अभियान
30 जनवरी 2019, श्याम सेन
काकाखबरीलाल, पिथौरा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा के अंतर्गत आज ग्राम छिबर्रा एवं कोकोभांठा स्कूल के बच्चों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देने के बाद शपथ ग्रहण कराया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य संयोजक प्रितम सिंह उइके ने कुष्ठ उन्मूलन के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे कुष्ठ मुक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा अपने आसपास कुष्ठ के लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति के बारे में सूचना देने को कहा। ततपश्चात जन जागरूकता के लिए गांव कि गलियों मे बच्चों, शिक्षक/ शिक्षिकाओं, स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा कुष्ठ उन्मूलन संबंधी नारा लगाते हुए रैली निकाली गयी।
रैली मे स्वास्थ्य संयोजक प्रितम सिंह उइके, महिला स्वास्थ्य संयोजक उर्वशी उइके, प्रभारी प्राचार्य रामकुमार नायक, अरूण देवता, कमल कुर्रे, राजेन्द्र मार्कण्डे, लक्ष्मीलाल सिदार, विनोद खल्खो, डुलेश्वर सिन्हा, टीकम नायक, खेमप्रसाद पटेल, श्रीमती, भानूमती पटेल, चंद्रकला पटेल, भानू साहू, कोकोभांठा सरपंच झनकराम पटेल समेत अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।