पिथौरा से बया की ओर जाने वाली सड़क पर ओवरब्रिज के नीचे हुवा ठेले व खोमचों वालों का अतिक्रमण।
नन्दकिशोर अग्रवाल।पिथौरा-शासन जहां एक ओर लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है वहीं जनता भी उसका भरपूर बेजा फायदा उठाने से गुरेज नहीँ करती।आखिर करे भी क्यों सरकार भी आपकी अपनी है।वाकया कुछ यूं है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अनुरूप रायपुर से संबलपुर तक पुरानी सड़क को फोर लेन सड़क में उन्नयन किया गया है।जिसके बीच में पिथौरा का ओवरब्रिज भी पड़ता है फोरलेन के ओवरब्रिज के नीचे से पिथौरा से बया को रोड जाती है ओवरब्रिज के निकजे नाली के ऊपर चबूतरे ला निर्माण किया गया है। जिसके ऊपर ठेले खोमचे वालों ने अपना ब्यवसाय जमा लिया है। जिससे ग्राहक नीचे खड़े हो कर खरीदी करते हैं।जिससे रोड जाम जो जाता है
वही मार्ग में स्कूल ,कई प्रतिष्ठान ,रॉईसमिल स्थित हैं। जिससे हल्के तथा भारी वाहनों का तेज गति से आना जाना होता है।जिससे बड़ी दुर्घटना का हमेशा अंदेशा बना रहता है।नागरिको ने एक्ट मार्ग को अतिक्रमणमुक्त करवा कर मार्ग को सुगम बनाने की मांग शासन प्रशासन से की है। जिससे बड़ी दुर्घटना टाली जा सके।