रायपुर : युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प 18 जनवरी को
रायपुर, 17 जनवरी 2019
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र मंे रोजगारउपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 18 जनवरी कोएक्सटेंषन काउंटर, कमर्षियल काम्पलेक्स राखी, दुकानक्रमांक 07, ग्राम राखी, अटल नगर (नया रायपुर) मेंप्लेसमेंट कैम्प सह रोजगार मेला आयोजित किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी रायपुर ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्पसुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र की संस्थाओं में अलर्टसिक्यूरिटी सर्विसेस, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक द्वारामार्केटिंग एक्सीक्यूटीव, फिल्ड आॅफिसर, सुपरवाईसर,सिक्यूरटी गार्ड, एजेन्ट एवं सेल्स आॅफिसर (बैंक) के कुल388 पदों पर भर्ती की जानी है। ऐसे आवेदक पात्रतानुसारप्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकतेहैं। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार एवंस्वरोजगार कार्यालय रायपुर के दूरभाष 0771-2582862से प्राप्त की जा सकती है।