सहायक शिक्षक फेडरेशन सरायपाली ने रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन..
काकाखबरीलाल/सरायपाली । सहायक शिक्षक फेडरेशन सरायपाली के शिक्षकों ने आज अपनी 4 चार सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम सरायपाली को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन सौपने जनपद कार्यलय सरायपाली से तहसील कार्यालय सरायपाली तक बाइक रैली निकाल कर शिक्षकों द्वारा बहूत अधिक संख्या में निम्न चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा..
- 1) सहायक शिक्षक (एल बी) का वेतन विसंगति दूर कर समानुपातिक वेतनमान दिया जाए।
- 2) शिक्षक संवर्ग 2 वर्ष की सेवाअवधि पूर्ण करने के बाद तत्काल संविलियन किया जाए।
- 3) प्रथम नियुक्ति तिथि से 10 वर्ष पश्चात क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाए।
- 4) 3500 शिक्षाकर्मी परिवार के आश्रितों को अविलंब अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाए।
सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला संयोजक राजेश प्रधान एंव सहायक शिक्षक फेडरेशन सरायपाली ब्लॉक मनोज रॉय ने मीडिया से बात करते हुए यह बताया कि सहायक शिक्षक एलबी/पंचायत संवर्ग के साथ कई वर्षो से घोर अन्याय हो रहा है। हमारे हितों को लगातार अनदेखी की जा रही है,जिसके कारण हमें भारी नुकसान उठानी पड़ रही है।
साथ ही यह कहा कि प्रदेश के पूर्व रमन सरकार ने हमारी मांगो को अनदेखी की जिसका परिणाम आज वे सत्ता से बाहर है।
हमारे संघ के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने वर्तमान प्रदेश सरकार को कई बार अपने मांगो के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है लेकिन हमारी मांगो पर सरकार ने कोई रुचि नही दिखाई है।
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव पूर्व जन घोषणा पत्र प्रभारी और वर्तमान पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव द्वारा फेडरेशन के प्रांतीय संयोजकों को बुलाकर जन घोषणा पत्र में मांग को सम्मिलित किया गया था और तृतीय अनुपूरक बजट में भी आस्वाशन दिया गया था पर अनुपूरक बजट में निराशा हाथ लगी है जिससे संघ में सरकार के प्रति नाराजगी है।
जानकारी देते हुए यह बताया कि क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, वर्ष बन्धन एवं अनुकम्पा नियुक्ति सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
ब्लाक स्तरीय ज्ञापन के बाद अब जिला स्तरीय एंव प्रदेशस्तरीय आंदोलन किया जाएगा जिसकी रूपरेखा निम्न है..
- जिला स्तरीय ज्ञापन : 22 जनवरी 2019, आगामी 22 जनवरी को प्रदेश के सभी 27 जिला अध्यक्ष द्वारा सभी जिला कार्यकारिणी सदस्यों के साथ अपने-अपने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सभी विभागीय मंत्रियों एवं विभागीय सचिवों के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
- प्रदेशस्तरीय एक दिवसीय ध्यानाकर्षण रैली : 01 फरवरी 2019, आगामी 01 फरवरी को प्रदेशभर के 1,09,000 सहायक शिक्षक एलबी/पंचायत संवर्ग द्वारा राजधानी रायपुर में चार सूत्रीय मांगों को लेकर वृहत एवं भव्य ध्यानाकर्षण रैली निकालकर उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौपा जाएगा।