महासमुंद: गाली गलौज करने से मना करने पर मारपीट
महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज करने से मना करने पर मारपीट का मामला सामने आया है।उमा बाई सेन्द्रे ने पुलिस को बताया कि वह महामाया मंदिर के पास वार्ड नं 15 महासमुंद में रहती है जिला अस्पताल महासमुंद मे काम करती है दिनांक 13/01/2025 को अपने घर के सामने खडी थी जहां पर छोटा और नन्दु श्रीवास्तव दोनो गंदा गंदा गाली गलौज कर रहे थे जिसको मना की और बोली की घर में जवान जवान बेटी बहु है इतने में दोनों अश्लील गाली गलौज कर तुमको आज जान से मार देंगे की धमकी देते हुये तुम कौन होती हो बोलने वाली कहकर गिरा दिये घसिटने लगे और अपशब्द गाली गलौज करने लगे घसिटने एवं मारपीट करने से बायें जांघ में चोंट लगी है और दामाद आलोक सोनवानी को भी मारपीट किये है घटना को देखकर बीच बचाव करने अनीषा सोनवानी, अनुष्का सोनवानी आये और बीच बचाव किये है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।