पटेवा:तुम्हारे बेटे को घर से बाहर निकालो कहते पिटाई
पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट का मामला सामने आया है।उमाशंकर बारले ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम रामाडबरी थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है । रोजी मजदूरी का काम करता है । पढा लिखा नही है । दिनांक 13/01/2025 को शाम करीबन 05.30 बजे अपने घर के बाहर बैठा था उसी समय गांव के 01. डिगेश गिलहरे, 02. लोदो उर्फ हेमकुमार गिलहरे घर के सामने आकर तुम्हारे बेटे को घर से बाहर निकालो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच किये और हाथ मुक्का एवं डण्डे से मारपीट किये है तथा जान से मारने की धमकी दिये है । बीच बचाव करने आई पत्नि सुकवंतीन बारले को भी उनके द्वारा गंदी गंदी गाली गलौच किये और हाथ मुक्का एवं डण्डे से मारपीट किये है मारपीट से बांये पैर में चोट आया है तथा पत्नि सुकवंतीन बारले के बांये हाथ की ऊंगली में चोट आया है । घटना को संतोष नारंग, भरत जेन्ड्रे देखे सुने व बीच बचाव किये है । पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।