मोटरसाइकिल में घायल के लिए संजीवनी सिध्द हुई डायल 112
सांकरा लयान् 1 ने अपनी तेजी, फुर्ती का परिचय दिया ।आज फिर एक बार सांकरा लायन 1 ने घटनास्थल में तत्काल उपस्थिति होकर घायलों की जिंदगी को मौत के मुंह से छीन लाया ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 14-12-21 को सांकरा लायन -1 में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र प्रधान को रायपुर C4 कंट्रोल रूम से इवेंट मिला था की सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबाखार ( भजपुरी मोड़ ) में एक बाइक का एक्सिडेंट हो गया है , घायलों को तत्काल मदद की आवश्यकता है की सूचना मिलते ही साकरा लायन 1 ने तत्परता दिखाते हुए बिना विलंब किए 4km को मात्र 5 मिनट में घटनास्थल पहुंचकर देखा कि एक बाइक में सवार 2 लोग बाइक स्लिप होने से गिर गए थे और उनमें से एक के चेहरे, घुटने, कंधे हाथ व जांघ पर बहुत ज्यादा चोट आई थी और खून बहना बंद नहीं हो रहा था। उन्हे तत्काल अपने चालक की सहायता से उठा कर 112 वाहन में बैठाकर तत्काल CHC बसना पहुंचाकर भर्ती किया जिससे उनका सही इलाज हो सका । सांकरा लायन 1 के आरक्षक नरेंद्र प्रधान की तत्परता की उसके परिजनों ने काफी तारीफ किया और धन्यवाद दिया। सांकरा लायन 1 की तेजी फुर्ती की पूरे जिले में चर्चा है, इनकी तत्परता व कार्यशैली की हर जगह तारीफ हो रही है। लोग तो यहां तक कहने लगे है कि सांकरा लायन को फरिश्तों ने भेजा है। जहां सांकरा लायन पहुंच जाता है तो घायल को काल के मुंह से भी छीन लाता है।