अब नहीं थमेंगे बस के पहिये.. हड़ताल लिया वापस…
काकाखबरीलाल,रायपुर 25 जून 2018। बस आपरेटरों की कल से होने वाली हड़ताल स्थगित हो गयी है। आज यातायात महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की परिवहन मंत्री से मुलाकात के बाद हड़ताल को वापस लेने का फैसला लिया गया है। चर्चा के मुताबिक बस किराये में एक रुपये 10 पैसे की वृद्धि हो सकती है। जानकारी के मुताबिक मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव बनाकर भेजा जायेगा, जिसके बाद सरकार उस पर मुहर लगायेगी। जानकारी के मुताबिक बस आपरेटर करीब डेढ़ रुपया किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन बाद में चर्चा के बाद कुछ कम किराया बढ़ोत्तरी पर वो राजी हो गये हैं। आपको बता दें कि बस संचालकों की मुख्य मांगे यात्री किराया में 40 फीसदी बढ़ोतरी, यात्री वाहनों के संचालन की आयुसीमा 15 वर्ष करने, 2013 के यात्री वाहनों के रजिस्ट्रेशन में टैक्स मुक्त करने, परमिट का समय अंतराल 10 मिनट करना, किराया बढ़ाने के साथ टोल टैक्स भी किराये में जोड़ने की मांग की थी। किराया में वृद्धि साल 2016 में की गई थी। उस समय डीजल की कीमत 45 रुपए लीटर थी और वर्तमान में डीजल के दामों में 30 रुपए की बढ़ोतरी हुई और उन्हें 75 रुपए लीटर की दर से मिल रहा है।