बागबाहरा

विधायक ने किया नपा अध्यक्ष निधि से निर्माणकार्यो का भूमिपूजन

काकाखबरीलाल,बागबाहरा । नगर पालिका परिषद बागबाहरा में बसंती योगेश बघेल (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद) बागबाहरा की अध्यक्ष निधि से वार्ड क्रमांक 09 में 14 स्थानों पर विकास कार्यों का खल्लारी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक माननीय श्री द्वारकाधीश यादव जी के कार्यक्रमों से भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 15 कबीर भवन के पास बाउंडरी वाल निर्माण राशि रुपए 1.00 लाख, वार्ड क्रमांक 2 भोजपुरी भवन के पास बाउंड्री वाल निर्माण राशि रुपए 1.00 लाख, वार्ड क्रमांक 2 भोजपुरी भवन के पास बाउंड्री वाल निर्माण राशि रुपए 1.00 लाख, वार्ड क्रमांक 07 ठाकुर भवन के पास बाउंड्री वाल निर्माण राशि रुपए 1.00 लाख, वार्ड क्रमांक 09 खेल मैदान के पास रंगमंच निर्माण राशि रुपए 0.75 लाख, वार्ड क्रमांक 15 पुराना कॉलेज के पीछे बाउंड्री वाल निर्माण राशि रुपए 1.00 लाख, वार्ड क्र.09 में सामुदायिक रंगमंच निर्माण रविदास मोहल्ला 1.38 लाख, वार्ड क्रमांक 09 संस्कृतिक भवन के पास बाउंड्री वाल निर्माण राशि रुपए 1.00 लाख, वार्ड क्रमांक 09 में बिरना पारा में सामुदायिक भवन निर्माण राशि रुपए 0.79 लाख, वार्ड क्र. 09 में शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण राशि रुपए 1.22 लाख, वार्ड क्रमांक 9 में संस्कृतिक भवन के पीछे निर्माण राशि रुपए 1.00 लाख, वार्ड क्र. 09 खेल मैदान के पास बाउंड्री वाल निर्माण राशि रुपए 1.00 लाख, वार्ड क्र. 09 एस एल आर एम सेंटर के पास बाउंड्रीवाल निर्माण राशि 1.00 लाख, वार्ड क्र. 10 ठाकुर सर के घर के पास सीसी रोड निर्माण राशि रुपए 0.65 लाख के कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर सेतराम बघेल (पार्षद एवं सभापति वार्ड क्रमांक 09), आसाराम बांधे (सभापति एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 10), संगीता रामलाल ध्रुव (सभापति एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 06), दीपक यादव (पार्षद), भोज नाथ देवांगन (सभापति एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 02 )की उपस्थिति रहे एवं साथ में पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, भूपेंद्र ठाकुर, पुष्पेंद्र चंद्राकर, सिकंदर ठाकुर, फिरोज मेमन, गणेश शर्मा, नवनीत सलूजा, बड़ा खान, फूल सिंह ध्रुव, देवी सिंह ठाकुर, बी आर मांझी उमेश दास, राजेश सोनी, राकेश शर्मा, पंकज शर्मा, अजय राजपूत, केवल महानंद, पास्टर चौधरी, पास्टर नाग, धर्मेंद्र ठाकुर, बबला निषाद, लक्ष्मण राव डमरु, खेमनाथ यादव, छोटू बघेल, बिलासो, रुचिता, अनीता, बबलू यादव, अक्षय लाल शर्मा, सुशील गुप्ता, अजय ठाकुर, भोला दास मानिकपुरी, प्रहलाद मानिकपुरी, जित्तू एवं गांडा समाज, मानिकपुरी समाज, भोजपुरी समाज, राजपूत समाज, रविदास समाज, मसीही समाज एवं अन्य समाज व नागरिकों उपस्थिति में कार्य का भूमि पूजन किया गया, उक्त कार्यक्रम का आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। उपयंत्री शशि प्रताप सिंह, लेखपाल विजय चंद्राकर एवं नगर पालिका के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!