बागबाहरा
बागबाहरा: मेडिकल स्टोर के सामने से बाईक पार
बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में युगल किशोर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मौलीमुडा का निवासी है , जो कि अपने बाईक दिनांक 26/08/2024 दिन सोमवार को रात 09/30 बजे फूलवारी चौक के पास शनिकृपा मेडिकल के सामने रखकर बागबाहरा आया था वापस करीब 10 बजे वहां जाकर देखा तो गाडी वहां नहीं था खोजने पर नहीं मिला। गाडी नंबर CG 06 GX 6166 कलर mercury Grey पुरानी ईस्तमाली जिसका चेचिस नंबर MD625CK25N1K00960 इंजन नंबर AK2KN1400894 कीमती 60,000/- रूपये का है जो पिता जी के नाम पर रजिस्ट्रेशन है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.