बागबाहरा
बागबाहरा :सट्टी पट्टी लिखते युवक धरे गए
बागबाहरा( काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक30/01/2022को मुखबिर से सूचना मिला कि मेन रोड NH 353 फुलवारी चौक में पावन रात्रे अपने पान दुकान में लोगो को रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम फुलवारी चौक पहुंचे जहां पान दुकान में एक व्यक्ति को सट्टी पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम पावन कुमार रात्रे पिता भुवन लाल रात्रे उम्र 28 वर्ष साकिन मौलीमुड़ा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का निवासी होना बताया। जिसके के कब्जे से 01. एक नग सट्टा पट्टी जिस पर विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दांव लगा हुआ ,02. एक नग डाट पेन ,03. नगदी रकम 1530 रूपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने धारा 4 (क)-LHY के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.