सरायपाली:सिरशोभा में पढा़ई तिहार मेगा मेला का आयोजन
शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत पढ़ाई तिहार मेगा मेला का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरस्वती चौहान,अनिता भोई एवं माताओं ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना तिलक,चंदन, धूप दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। सभी माताओं का स्वागत बच्चों ने तिलक लगाकर, पैर छूकर किया। तत्पश्चात प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ने सभी माताओं का स्वागत करते हुए अंगना म शिक्षा पढ़ाई तिहार का महत्व बताते हुए। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी माताओं को घर के वातावरण, परिवेश में मिलने वाले वस्तुओं से बच्चों को पढ़ाने की आवश्यकता है। काउंटर 1 से 9 तक के गतिविधियों पर चर्चा किया गया। जिसमें सपोर्ट कार्ड वितरण, संकलन प्रपत्र भरना, संतुलन बनाकर चलना, कूदना, पेपर फोल्डिंग,मिलान करना,रंग भरना, वर्गीकरण,क्रम से लगाना चित्र वाचन, पढ़ना ,आकार पहचान,जोड़ना, घटाना शारीरिक विकास,भाषा विकास, सामाजिक व भावनात्मक विकास पर विचार व्यक्त किए। माताओं ने भी गतिविधि में बढ़ – चढ़कर भाग लिया। माताओं ने भी घर में बच्चों को घरेलू सामग्री का उपयोग करते हुए गतिविधि के साथ पढ़ाने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में तारा चौहान, प्रतिमा विश्वकर्मा, अनुसूया, संध्या, जमुना, निता, बिलासिनी चौहान ,राजकुमारी चौहान ,अनिता भोई,पद्मा यादव, उर्मिला भोई, लक्ष्मी उपस्थित थे।राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया।