सरायपाली ब्लाक के इन… दो गाँव को किया गया माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित
सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली तहसील के ग्राम बेलमुण्डी एवं कोदोपाली के संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के नीचे वर्णित चैहद्दी को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।
ग्राम बेलमुण्डी के उत्तर दिशा में जयदेव का मकान दक्षिण दिशा में हरिशंकर/लक्ष्मण का मकान, पूर्व दिशा में मंदिर, शाला भवन एवं पश्चिम दिशा में प्रमोद का मकान शामिल है। इसी प्रकार ग्राम कोदोपाली के उत्तर दिशा में खेत, दक्षिण दिशा में खेत, पूर्व दिशा में भोगीलाल का मकान एवं पश्चिम दिशा में गली को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्यवाही
कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा।