बसना

बसना: बाईक और कार में भिड़ंत

बसना (काकाखबरीलाल).पदमपुर मार्ग में अपने दो बच्चों को मोटर साइकिल में पीछे बैठाकर नशे में धुत चालक ने विपरीत दिशा से मारुति सुजुकी 800 कार के ऊपर बाइक चढ़ा दी। जिससे मोटर साइकिल चालक अपने दो बच्चों के साथ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया तथा कार में सवार एक महिला और एक पुरुष भी घायल हो गए। घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस 112 एंबुलेंस को दी। सभी पांचो घायल को पुलिस 112 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दोपहर लगभग 3 बजे की है। सुंदरू चौहान पिता भगत राम चौहान (45 वर्ष) ग्राम खोरापाली नशे में धुत हो कर बसना से गढ़फुलझर की ओर जा रहा था। गीतादेवी मित्तल पेट्रोल पंप छोटे डाभा के पास विपरीत दिशा से आ रही मारुति सुजुकी

कार के ऊपर नशे में धुत सुंदरू चौहान ने लापरवाही पूर्वक मोटर साइकिल चलाते हुए कार पर चढ़ा दी । जिससे कार में सवार चालक वासुदेव पटेल पिता छबिलाल पटेल (37) वर्ष ग्राम बिरकोल सरायपाली एवं नंदिनी पटेल बासुदेव पटेल दुर्घटना में घायल हो गये। उक्त दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक सुंदरू चौहान के दो बेटे भारत चौहान (14 साल) एवं सचिन चौहान (13 वर्ष) ग्राम खोरापाली को भी चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हेमलता सभी 5 लोगों के घायल होने की जानकारी मिलने पर ने पुलिस 112 एंबुलेंस थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत के निर्देश पर घटना स्थल पहुंची। जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सभी का उपचारचल रहा है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। घायलों को देखने सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद भी बसना अस्पताल पहुंची। वहां उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना एवं डॉक्टरों को अच्छे इलाज करने के निर्देश दिए। घायलों को तत्परता से अस्पताल लाने में 112 की टीम आरक्षक हेम सिंह सोनी, चालक रंजन सागर का सहयोग रहा।

 

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!