सरायपाली : राशनकार्ड के बात को लेकर मारपीट मामला दर्ज
सरायपाली. गोपाल दास मानिकपुरी ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम छिर्राबाहरा में रहता है । राज मिस्त्री का काम करता है दिनांक 03 सितंबर के रात्रि 08 बजे के आसपास गांव का सरपंच युवराज सिदार गली में लक्ष्मण के घर के पास खडा था, वे वहां जाकर बोला कि तीन चार साल हो गया उनके भी राशन कार्ड बना दो ताकि मुझे भी शासन की तरफ से चावल वगैराह मिल जायेगा इतने में सरपंच युवराज सिदार बोला कि तुम्हारा राशन कार्ड अभी नहीं बन सकता है, तो वह बोला कि वह भी गांव का नागरिक है उनका राशन कार्ड क्यों नहीं बन सकता आप बनाना नहीं चाहते इतने में युवराज सिदार व ओमप्रकाश सिदार दोनो आवेश में आकर बकवास कर रहा कहकर अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर जान सहित मारने की धमकी देकर दोनो एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट किया, मारपीट करने से उनके सिर,दाहिने भूजा,कमर,पीठ,दाहिने कंधा में चोट लगा है। पुलिस ने प्रार्थी कि शिकायत पर धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.