सरायपाली
सरायपाली:बाल केबिनेट का गठन
सरायपाली-आज शासकीय प्राथमिक शाला बिजातीपाली में प्रधान पाठक प्रेमशीला पटेल की उपस्थिति में ,बाल केबिनेट प्रभारी शिक्षक सुशील नायक के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के नियमों का पालन करते हुए , मतदान के माध्यम से बाल केबिनेट का गठन किया गया। निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण शिक्षक निर्मल मेहेर द्वारा कराया गया। बाल केबिनेट प्रभारी सुशील नायक ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को उनको कर्तव्य बोध कराते हुए उनके कार्यों का विवरण विस्तार पूर्वक बताया गया।