जांजगीर चांपासरायपाली
कराटे चैंपियनशिप में सरायपाली के विनोद कोसरिया प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को कर रहे है गौरवान्वित
काकाख़बरीलाल जांजगीर चाँपा:-इण्टरस्टेट इंविटेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 25 और 26 दिसंबर को जिला जांजगीर के लिंक रोड स्थित जगनी सेलिब्रेशन में जिला कराटे संघ जांजगीर चाम्पा एवं छत्तीसगढ़ सोतोकान कराटे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
जिसमें महासमुंद जिला के दो खिलाड़ियों ने भाग लिया था,जिसमे सरायपाली ब्लॉक के विनोद कोसरिया ( 1st डान ब्लैक बेल्ट) ने 50-55 किलो वर्ग में प्रथम स्थान तथा पिथौरा ब्लॉक के गीतिका प्रधान ने भी 45-50 किलो वर्ग में प्रथम स्थान स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महासमुंद जिले के कोच उपेंद्र प्रधान (2nd डॉन ब्लैक बेल्ट) एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे ने बताया कि इस चैंपियनशिप में झारखण्ड ओडिसा मध्यप्रदेश महाराष्ट्र के अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।