बसना
ब्रेकिंग: क्राइम ब्रांच महासमुंद द्वारा अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब की कार्यवाही
30 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
काकाखबरीलाल,बसना। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के निर्देशन पर क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडेय एवं टीम की सक्रियता से आज भरत निषाद पिता घासीराम उम्र 65 साल साकिन जमदरहा चौकी भवरपुर थाना बसना को दो प्लास्टिक जारकिन मे लगभग 30 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब कीमती 3000 रु जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु चौकी भवरपुर को सुपर्द किया गया कार्यवाही मे प्रा.आर.जनक उरांव,आर.डिग्री नंद,रमाकांत साहू,संदीप भोई,ललित यादव,का योगदान रहा।