बसना
निरोग रहने प्रणायाम और योगासन प्रशिक्षण दिया गया
19 दिसंबर, बंसूला(बसना),काकाखबरीलाल
- नित्य प्रातः प्राणायाम योग योगासन कीजिए और आजीवन निरोग रहिए इस उद्देश्य को लेकर पतंजलि शक्ति पीठ हरिद्वार से योग का प्रचार करने निकले प्रचारक प्रशिक्षण शिक्षक भगवान देव जी द्वारा बंसूला स्थित किड्स एजुकेशनल स्कूल पहुंचकर वहां अध्ययनरत नन्हे छात्र-छात्राओं को योग करने प्राणायाम करने का शिक्षण कर निरोग और स्वस्थ रहने का प्रशिक्षण दिया ।इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर श्री ऋषिकेशन दास जी स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं शबाना खान जी, कुसुम हंसा जी, प्रियंका दासजी नील साव जी जान्हवी करार जी सहित आदि उपस्थित थे।