बसना
मेदनीपुर जलाशय योजना के मरम्मत के लिए एक करोड़ स्वीकृति मिली
(बसना काकाखबरीलाल). राज्य शासन द्वारा महासमुंद जिले के विकासखंड बसना की मेदनीपुर जलाशय योजना के नहरों मरम्मत, लाईनिंग तथा रिमाडलिंग कार्य के लिए एक करोड़ एक हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके निर्माण से कुल रूपांकित क्षमता के अनुरूप 110 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।