World Aids Day : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शार्ट फ़िल्म सावधान दिखाकर एंव मानव श्रृंखला बनाकर दिया जागरूकता का संदेश
भंवरपुर ( काकाखबरीलाल)। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के प्राचार्य जेपीएस नेताम के आदेशानुसार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रासेयो सलाहकार समिति सदस्य करुणाकर उपाध्याय, स्वास्थ्य विभाग के तिलकराज देवांगन, दुर्गेश देवांगन एवं पालकों ने रासेयो के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान ने एड्स के कारण एवं सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात रासेयो स्वयं सेवकों, उपस्थित छात्र छात्राओं, मितानीनों, पालकों एवं भंवरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को एड्स जागरुकता पर आधारित फिल्म सावधान प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाकर इससे बचने प्रेरित किया गया। तथा मानव श्रृंखला बनाकर संदेश दिया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से सुशिला नायक, राहे मेघासिंह, नोहरमोती सिदार, मितानीन सुकमोती राणा, नीलाबाई सिदार, वृंदावती राय, रामायण बाई, शांतिबाई, सरस्वती चौहान, कार्तिकमोती चौहान, सलीमा श्रीवास, रासेयो स्वयं सेवक नमेश, शेखर, मिथलेश, बृजभूषण,अजय बिसी, दयासागर, राकेश राठिया,दीपक,
विद्याधर,चन्दमणि,पप्पु,खिलेश,खोगेश्वर,सदानन्द,पोकेन्दर, तोषकुमार ,संजय,दिलीप, कमलेश ,नीलकुमार साहू, गगनदीप, हिमांशु, पीयूष, यमिंत , राहुल कवर आदि उपस्थित थे।