सरायपाली
गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर में हुई रंगोली प्रतियोगिता
सरायपाली-गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर हा.से.स्कूल स्कूल जोगनीपाली (सरायपाली) में “नशामुक्त भारत का निर्माण-एक पहल” थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए थीम के आधार पर नशे के दुष्परिणामों को रंगोली के माध्यम से उकेरते हुए इसके दुष्प्रभाव को इंगित कराया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोनिका प्रधान कक्षा 9 वीं,द्वितीय मंजू नायक 8वीं,तृतीय स्थान पर क्रमशः संजय पटेल 11वीं विज्ञान संकाय तथा पुष्कर पटेल 12 वीं कला संकाय रहे।विजित प्रतिभागियों को विद्यालय के संस्थापक गोपनाथ गुरूजी,संचालक जन्मजय नायक,उपसंचालक दुर्गा चरण नायक,प्राचार्य जज्ञसेनी मिश्रा सह शालेय परिवार ने बधाई दी है।