सरायपाली
सरायपाली :मुख्यमंत्री का आगमन 7 को एसपपी ने किया स्थल निरीक्षण
सरायपाली एवं बसना ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बलौदा, भंवरपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन आगामी 7 तारीख को आना तय हो गया है। भंवरपुर चौकी से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंग छवाई, आकाश राव गिर पुंजे, एसडीओ यातायात राजेश देवांगन, एसडीओ पिथौरा प्रेम साहू, बीएसबी सुधीर ठाकुर महासमुंद एसडीओ पीडब्ल्यूडी, चौकी प्रभारी भंवरपुर योगेश सोनी, सरपंच प्रतीक देवांगन, बलौदा चौकी प्रभारी उदयराम की उपस्थिति में स्थल निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।