चोरी के नागर के साथ आरोपी धरे गए
महासमुंद@ काकाखबरीलाल।घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सन्यासी थनापति पिता चतुर्भुज थनापति साकिन डुमरपाली, बलौदा, महासमुन्द ने थाना बलौदा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पलसापाली में जोताई करने के बाद अपने ट्रेक्टर में लगे पुरानी इस्तेमाली लोहे का नागर कीमती लगभग 9000 रूपये को उतार कर खेत में ही रख दिया था। आज दिनांक 16/11/2024 को सुबह खेत देखने गया था तो देखा कि मैं जिस जगह में अपने ट्रेक्टर की नागर को रखा था नही था आस पास पता तलाश किया लेकिन किसी प्रकार से पता नही चला किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है प्रार्थी रिपोर्ट पर अपराध धारा 303(2), 313(2), 3(5) BNS का प्रकरण दर्ज विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों का पतातलास कर 6 आरोपी (1) दिनेश सोना पिता अनिरुद्ध सोना, उम्र 30वर्ष साकिन पलसापाली थाना बलौदा जिला महासमुंद (छ ०ग०) (2) प्रवीण उर्फ गुड्डू भोई पिता/नरेंद्र भोई उम्र 22 वर्ष साकिन पालसापाली पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद ( छ ०ग०) (3) अमृतलाल उर्फ आलोक सिदार पिता रामसिंग सिदार उम्र 21 वर्ष साकिन पालसापाली पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद (छ ग०),(4) लोकेंद्र उर्फ विक्की प्रधान पिता उज्जवल प्रधान उम्र 20 वर्ष साकिन पालसापाली पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद (छ०ग०)(5) प्रसांत उर्फ मोटू पिता भगवानों तांडी उम्र 19 वर्ष साकीन पसापाली पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद (छ०ग०)(6) सुनील साहु पिता दुखू साहु उम्र 43 वर्ष साकिन मुंडपहार पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद (छ०ग०) के कब्जे से चोरी कि गई नांगर कीमती 9000 रूपये एवम बिक्री रकम में बचे 500 रूपये कुल जुमला 9500 रूपये को जप्त कर थाना बलौदा में अपराध धारा 303(2) बीएनएस, 313(2), 3(5) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा की गई