सरायपाली
बसना: फुलझर सैनिक संगठन व फुलझर डिफेंस एकेडमी के संचालक ने विधायक संपत अग्रवाल से की मुलाकात
बसना (काकाखबरीलाल). आज बसना विधायक डाक्टर संपत अग्रवाल से भुतपूर्व फुलझर सैनिक संगठन व फुलझर डिफेंस एकेडमी के संचालक धमेद्र चौधरी ने उनसे मुलाकात कर क्षेत्र के विधायक बनने पर बधाई दी . विधायक संपत अग्रवाल ने सैनिकों का मान बढाया व सदैव साथ रहने व साथ देने का आश्वासन दिया.