सरायपाली: शिक्षा पे चर्चा मासिक पत्रिका का विमोचन
सरायपाली (काकाखबरीलाल).जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा महासमुंद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला के नवाचारी शिक्षकों के समुह ने शिक्षा पे चर्चा नामक मासिक पत्रिका का विमोचन किया गया । उक्त पत्रिका के विमोचन में महासमुंद विकास खंड के बलराम नेताम , खोरबहारा सोनवानी, बागबहारा विकास खंड से अमित उइके, रिंकल बग्गा, बसना विकास खंड से शिव साहू तथा सरायपाली से अंजु पटेल एवं योगेश साहू , प्रचार प्रसार प्रभारी दुर्वादल राम दीप के द्वारा संकलन एंव टंकण का काम किया गया है। उक्त पत्रिका में महासमुंद जिले के स्कूलों में हो रहे नवाचार जैसे सुग्घर स्कूल, प्रिंट रिच, ग्रीन एवं क्लिन स्कूल, सामुदायिक सहभागिता, स्मार्ट क्लास, बच्चों के लिए मेरा पन्ना, उत्कृष्ट शिक्षक , उत्कृष्ट समन्वयक,उत्कृष्ट विद्यार्थियों, TLM, FLN के गतिविधियों को स्थान देकर शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को प्रोत्साहित करना एवं उत्कृष्ट कार्य को सभी विद्यालयों में पालन करने हेतु प्रेरित करना है।