पिथौरा: एक दिवसीय साइकल हाईक का आयोजन
पिथौरा (काकाखबरीलाल).भारत स्काउट गाइड्स छ.ग. राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.के.ठाकुर के आदेशनुसर् विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय साइकल हाईक स्थानीय शा. कन्या अंग्रेजी स्कूल से वन विकास केंद्र मुढ़ीपार नर्सरी तक 8 किलोमीटर दूरी तक हाईक का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारिका प्रसाद पटेल जी ए. बी. ओ. के द्वारा अपने वक्तव्य कहा कि यह साहसिक अभियान है, जो विषम परिस्थिति से कैसे आगे बढते है, व सफल होते है, का ज्ञान होता है । संतोष कुमार साहू डी . टी. सी. के द्वारा हाईक के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दी गई ।
के द्वारा हरी झंडी दिखा कर व हाईक लीडर झनेश साहू के अगुवाई में प्रस्थान किया गया। जिसमे बच्चो को 20 टोली में विभाजन किया गया था। अपनी-अपनी टोली में चिन्हों का अवलोकन करते व स्वच्छता का संदेश देते हुए शिविर की ओर प्रस्थान किया गया । इस हाईक में 20 स्कूल के 119 स्काउट 149 गाइड 38 प्रभारी भोजन व्यवस्था में 6 व इस हाईक के गतिविधियों को अवलोकन करने के लिए रॉयल किड्स स्कूल नयापारा के 13 कब ,बुलबुल 3 प्रभारी कुल 318 उपस्थित थे।
शिविर में पहुंच कर बिना बर्तन के भोजन बनाना, टेंट पिचिंग, स्वच्छता व वन विभाग केद्वारा मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दिया गया । बिना बर्तन के भोजन में प्रथम हाईस्कूल छिबर्रा स्काउट द्वितीय हाईस्कूल किशनपुर व कस्तूरबा लखगढ़ गाइड सेल्टर बनाने में प्रथम हाईस्कूल बढाईपाली व टोली, द्वितीय हाईस्कूल सुखीपाली व टोली। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारिका पटेल विकास खण्ड सहा. शिक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि अरुण देवता ब्लाक परियोजना अधिकरी, कैलाश चंद भोई डिप्टी रेंजर, फारेस्टगार्ड गण, वीरेंद्र बंजारे, लेखराम ध्रुव, शुभम तिवारी, नरेंद्र ध्रुव श्रीमति दीपिका रात्रे, जिला पर्यवेक्षक रामकुमार साहू जिला सचिव स्काउट गाइड, संतोष कुमार साहू (डी टी सी, एल टी स्काउट), विशिष्ट अतिथि भोई जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट से शारिरिक, भौतिक, आध्यात्मिक विकास होने की बात कही इसी कड़ी मे बंजारे जी ने
सफलता के लिए लक्ष्य संकल्प आवश्यक है व लेखराम ध्रुव जी ने यूनिफार्म सेअनुशासित होने कि जानकारी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में, वरिष्ठ स्काउटर एन .के. नायक, लेखराम साहू, रोहीणी कुमार देवांगन, दिलीप कुमार निषाद, राजीव तिवारी, पतिराम पटेल, योगेश्वर डड़सेना वरिष्ठ गाईडर सुश्री लालिमा साहू (डी टी सी गाइड), अनिता साहू, श्रीमती सुकाति नायक, श्री मति दीपिका देवांगन, श्रीमती लक्ष्मी निषाद, श्रीमती भवानी कर, श्रीमती संतोषी ठाकुर, निर्मला चौधरी व कार्यक्रम का संचालन रामकुमार नायक ब्लाक सचिव ने की।