सरायपाली

हबेकांटा में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया

शासकीय प्राथमिक शाला व उच्च प्राथमिक शाला हवेकांटा में गुरुपूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम बालिकाओं कु. बेबिका नायक व कु सुहाना जगत्त मे सरस्वती पूजन किया। प्रधान पाठक पिरीत लाल पटेल ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि जो मेहनत करेगा उसे जरूर मंजिल मिलेगी । शिक्षक शंकर अग्रवाल ने कहा कि आप अच्छे विद्‌यार्थी बने, आपको ये दिन हमेशा याद रहेंगे। छात्रो की ओर से भूपेश साहू व नैतिक प्रधान ने गुरु की महिमा का वर्णन किया । प्राथमिक शाला के छात्र अजय ने कहाँ कि वि‌द्यालय में हमें बहुत कुछ मिलता है, यहाँ आकर में खुश रहला हूँ। छात्रो ने शिक्षको से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शिक्षक तोप सिंह सिदार शिक्षिका – रिजवाना कुरैशी उपस्थित थी।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!