बागबाहरा: कैमरे का डीव्हीआर मानिटर सहित नगदी रकम हार्डवेयर दुकान से पार
बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सौरभ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड न 07 बागबाहरा का निवासी है। NH 353 मेन रोड से लगा सौरभ हार्डवेयर का दुकान है। जिसका संचालन करता है। पिथौरा रोड, गोबर गोदाम के पास मेरा भावना ट्रेडर्स के नाम से गोदाम है जिसमें दुकान का सामान स्टोर करके रखते है। प्रति दिन ग्राहक आने से गोदाम से सामान लाने ले जाने के लिए खोलते है। दिनांक 17/09/2023 के 19:00 बजे गोदाम को चेक कर गोदाम में ताला बंद करके अपने घर चला गया था। सुबह करीब 06:30बजे पिताजी श्रवण अग्रवाल मार्निंग वाक में गोदाम तरफ गये थे तो देखे कि गोदाम का कुन्दा टूटा हुआ था और शटर उठा हुआ था। पिताजी द्वारा फोन करके बताने पर तत्काल गोदाम पहुंचा और शटर को उठा कर अन्दर गोदाम में प्रवेश कर देखा तो कैमरा का वायर कटा हुआ था, एक नग कैमरे का डीव्हीआर, एक नग मानिटर, एक नग हार्डडिक्स, एक नग वाईफाई, जैक राड एवं व्हील पाना, नगदी रकम 5000 रूपये नही था। किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में गोदाम में लगे कुन्दा को तोड कर अन्दर प्रवेश कर गोदाम में रखें एक नग CP PLUS कम्पनी का डीव्हीआर कीमती करीब 3500 रूपये, एक नग मानिटर कीमती करीब 2000 रूपये ,एक नग हार्डडिक्स कीमती करीब 1000 रूपये, एक नग वाईफाई की करीब 500 रूपये, जैक राड एवं व्हील पाना कीमती 1000 रूपये, नगदी रकम 5000 रूपये नही कुल जुमला कीमती 13000 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है पुलिस ने पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.