यहां मोटिवेशनल और ध्यान शिविर का आयोजन
सरायपली @ काकाखबरीलाल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानीगिरोला में दिव्य जागृति संस्थान द्वारा एक दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम प्राचार्य बी.एस.भोई के अध्यक्षता में आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी अखिलेशानंद जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. प्रकाश पटेल, राजेश महाणा,सेवाशंकर पाणिग्राही, किशन जायशवाल तथा संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ लगभग 250 विद्यार्थि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पश्चात शाला परिवार द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।स्वामी अखिलेशानंद जी ने मोटिवेशनल उद् बोधन मे सत्य और भ्रम मे अंतर स्पष्ट करते हुए सही लक्ष्य और समय की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। साथ ही परीक्षा के समय तनाव प्रबंधन एवं ध्यान की एकाग्रता पर फोकस डाला गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आज की शिक्षा की व्यवसायीकरण पर भी चिंता व्यक्त की।अंत मे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था प्रमुख के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को हृदय से साधुवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम को डा.प्रकाश पटेल एडवोकेट राजेश महाणा ने भी सम्बोधित किया।