सरायपाली

सरायपाली : शो-पीस बनकर रह गई टंकी….. लोगों को अब तक पानी नसीब नहीं हुआ

ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात दिलवाने शासन द्वारा जल जीवन मिशन योजना लागू की गई है। इसके तहत घर-घर नल कनेक्शन दिया जा रहा है। प्रत्येक घरों तक पानी पहुंचाने पाइपलाइन बिछाने, टंकी निर्माण करने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन ग्राम कनकेबा में बिना पानी की व्यवस्था किए पाइपलाइन बिछाकर, घरों में कनेक्शन देकर कार्य को अधूरा छोड़ने का मामला सामने आया है।

जहां पानी टंकी निर्माण के बावजूद टंकी में पानी पहुंचाने की व्यवस्था ठेकेदार द्वारा नहीं की गई है। इसके चलते पानी के अभाव में टंकी केवल शोपीस बनकर रह गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कनकेबा में शासन द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत 45 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है, लेकिन पाइपलाइन बिछाने, टंकी निर्माण के बावजूद ग्रामीण हितग्राहियों को अब तक पानी नसीब नहीं हुआ है। साल भर से ग्रामीण घर में लगे नल में पानी आने की आस में बैठे हैं। 12 वार्डों के ग्रामीणों की प्यास बुझाने 60000 लीटर का टंकी का भी निर्माण किया गया है, लेकिन पानी के अभाव में टंकी केवल शो-पीस बनकर रह गई है और विगत सालभर से ग्रामीणों को जल जीवन मिशन का लाभ नहीं मिल रहा है। घर-घर नल कनेक्शन देकर पानी पहुंचाने की योजना शुरू होने के पहले ही विफल होती नजर आ रही है। घरों में पानी पहुंचाने की बात तो दूर, ठेकेदार द्वारा टंकी तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है और साल भर से योजना के तहत कनेक्शन देकर कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। 18 आबादीवाले पंचायत के 10 वार्डों के 500 घरों तक पानी पहुंचाने बाजार पड़ाव के पास 60 हजार लीटर का पानी टंकी का भी निर्माण किया गया है, लेकिन पानी पहुंचाने की व्यवस्था नहीं की गई है।

बिजली कनेक्शन भी नहीं मिला
इस संबंध में पीएचई विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एएस सिदार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टंकी में पानी चढ़ाने ठेकेदार के द्वारा एक ट्यूबवेल खनन भी करवाया गया है। वहीं एक हैंडपंप भी है, जहां पानी पर्याप्त है। इसमें मोटर पंप लगाकर टंकी में पानी चढ़ाया जाएगा, लेकिन बिजली का कनेक्शन ना मिलने के कारण योजना चालू नहीं हो पाई है। टेंडर पद्धति से कनेक्शन दिया जाता है। इसके लिए ठेकेदार ने आवेदन भी किया है, कनेक्शन मिलते ही घर-घर हितग्राहियों को पानी उपलब्ध हो जाएगा। जल जीवन मिशन योजना सफेद हाथी के रूप नजर आ रहा है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!