सरायपाली. पुलिस को 05 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बोंदा बस्ती पास में एक व्यक्ति लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम ग्राम बोंदा बस्ती के पास पहुंचा। पुलिस को देखकर शराब पीने वाले व्यक्ति वहां से भाग गये। एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम परशुराम पटेल पिता अयोध्या प्रसाद पटेल जाति अघरिया उम्र 62 साल सा0 बोंदा थाना सरायपाली।
का रहने वाला बताया एवं लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 01 नग देशी प्लेन शराब 180ml का खाली शीशी जिसमें शराब का कुछ अंश है, 2 नग खाली डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 36(C)-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.