छत्तीसगढ़
सरायपाली : भीखापाली में 13 मई से रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
सरायपाली ब्लॉक से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भीखापाली में आज 13 मई से रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रवेश शुल्क 501 रुपये रखा गया है वहीं प्रथम पुरस्कार 11111 रुपये है द्वितीय पुरस्कार 5555 रुपये है. लोगों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद उठावे. अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें सतीश भोई +919575704128 अमित विशाल 7000210885 किरण बारिक 9399650957